गेहूं चावल मलका मसूर साबुत मूंग चने की दाल ज्वार (white) उड़द साबुत काले
ये सब अपने वज़न के बराबर लेना है। सारे अनाज 1-1 किलो और बाक़ी गेहूँ। जैसे अगर आपका वजन 60 किलो है तो 1-1 किलो के 6 किलो दालें हो गए और 54 किलो गेहूँ हो जायेगा। ये सब डकोत (जो शनिवार का दान ले ) को देना है।
उससे पहले पूछ लें कि उसकी पत्नी है या नहीं। यदि उसकी पत्नी संसार में नहीं हैं तो उसे ना दें।
किसी भी थैली को बाँधना नहीं है। ये अत्यंत आवश्यक है।
इस दान को शनिवार को 11:45 A.M.से 12:15 P.M. के बीच में करें।