Lots of people among us are able to recall A, B, C, D...Z. But very few of us, can speak & Remember the complete alphabets of Hindi (क, ख, ग, घ, ङ ...).
Unfortunately, we don't know the logic in sequence of our alphabets in a specific manner. Actually, It is the fault of our current education system which doesn't let us know. We always following western and thinks that they are better than us. Irony is that, myself has to write in English to explain this blogs. :)
Here is the explanation:
हिंदी एक वैज्ञानिक भाषा है और कोई भी अक्षर वैसा क्यूँ है उसके पीछे कुछ कारण है। अंग्रेजी भाषा में ये बात देखने में नहीं आती। ______________________
क, ख, ग, घ, ङ - कंठव्य कहे गए, क्योंकि इनके उच्चारण के समय ध्वनि कंठ से निकलती है। एक बार बोल कर देखिये।
च, छ, ज, झ,ञ - तालव्य कहे गए, क्योंकि इनके उच्चारण के समय जीभ तालू से लगती है। एक बार बोल कर देखिये।
ट, ठ, ड, ढ , ण - मूर्धन्य कहे गए, क्योंकि इनका उच्चारण जीभ के मूर्धा से लगने पर ही सम्भव है। एक बार बोल कर देखिये।
त, थ, द, ध, न - दंतीय कहे गए, क्योंकि इनके उच्चारण के समय जीभ दांतों से लगती है। एक बार बोल कर देखिये।
प, फ, ब, भ, म - ओष्ठ्य कहे गए, क्योंकि इनका उच्चारण ओठों के मिलने पर ही होता है। एक बार बोल कर देखिये। ________________________
हम अपनी भाषा पर गर्व करते हैं ये सही है परन्तु लोगो को इसका कारण भी बताईये। इतनी वैज्ञानिकता दुनिया की किसी भाषा मे नही है जय हिन्द।
••••••••••••••••••••••••••••••••••••
कृपया इस ज्ञान की जानकारी सभी को अग्र प्रेषित करें ।