~~~ॐ नमो भगवते वासुदेवाय~~~
Apara Ekadashi has the energy to overcome any difficult tasks. We can win over anyone/anything. It comes in the Krishna paksha of the Jyeshtha month.
Apara Ekadashi on Friday, May 23, 2025
On Parana Day Dwadashi End Moment - 07:20 PM
Time of the Muhrat
Ekadashi Tithi Begins - 01:12 AM on May 23, 2025
Ekadashi Tithi Ends - 10:29 PM on May 23, 2025
Significance Of Apara Ekadashi
Apara Ekadashi Katha:
व्रत कथाः महीध्वज नामक एक धर्मात्मा राजा था। राजा का छोटा भाई वज्रध्वज बड़े भाई से द्वेष रखता था। एक दिन अवसर पाकर इसने राजा की हत्या कर दी और जंगल में एक पीपल के नीचे गाड़ दिया। अकाल मृत्यु होने के कारण राजा की आत्मा प्रेत बनकर पीपल पर रहने लगी। मार्ग से गुजरने वाले हर व्यक्ति को आत्मा परेशान करती। एक दिन एक ऋषि इस रास्ते से गुजर रहे थे। इन्होंने प्रेत को देखा और अपने तपोबल से उसके प्रेत बनने का कारण जाना।
ऋषि ने पीपल के पेड़ से राजा की प्रेतात्मा को नीचे उतारा और परलोक विद्या का उपदेश दिया। राजा को प्रेत योनी से मुक्ति दिलाने के लिए ऋषि ने स्वयं अपरा एकादशी का व्रत रखा और द्वादशी के दिन व्रत पूरा होने पर व्रत का पुण्य प्रेत को दे दिया। एकादशी व्रत का पुण्य प्राप्त करके राजा प्रेतयोनी से मुक्त हो गया और स्वर्ग चला गया।
Know more about the Ekadashi Vrat